सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी BSNL 5G लॉन्च कर दिया है केद्रीय संचार मंत्री ने सबसे पहले वीडियो कॉल करके शुरुआत की

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी BSNL 5G लॉन्च कर दिया है केद्रीय संचार मंत्री ने सबसे पहले वीडियो कॉल करके शुरुआत की

बीएसएनएल भारत की सबसे पुरानी व सबसे बड़ी कंपनी है| 5G सर्विस न होने की वजह से इस कंपनी को रिलायंस जिओ और एयरटेल जैसी कम्पनियो ने पीछे छोड़ दिया था| बीएसएनएल एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है जो की भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है|बीएसएनएल का नेटवर्क कवरेज ग्रामीण इलाको में बेहतर है परन्तु शहरों में बीएसएनएल JIO,एयरटेल के मुकाबले कमजोर हो सकती है लेकिन बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क कवरेज को सुधरने और 4G सर्विसेज को बेहतर बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है इसके अलावा यह 5G सर्विस के साथ बहुत जल्द मार्किट में उतरने वाली है|

सरकारी टेलीकॉम कमपनी बीएसएनएल भी अब बाकि कंपनीयो से पीछे नहीं है क्युकी बीएसएनएल ने भी 5G Services की शुरुआत करदी है| बीएसएनएल की 5G सेवा कभी भी लांच हो सकती है और इसका commercial ट्रायल शुरू हो सकता है| केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल 5G के जरिये वीडियो कॉल करने का एक वीडियो भी शेयर किया है|बीएसएनएल विभिन्न साझेदारों के साथ मिलकर तो 2025 में बीएसएनएल 5G पर काम करने वाली है|

BSNL 5G लॉन्च करने की तैयारी

जब से प्राइवेट टेलीकॉम कम्पनीयो ने अपने प्लान्स के रेट बढ़ाये है तब से बीएसएनएल काफी चर्चा में बना हुआ है| इन प्राइवेट कम्पनीयो ने अपने बहुत से कस्टमर खो दिए है इनके कई लाखो कस्टमर सिम पोर्ट के जरिये बीएसएनएल में आ चुके है|
यह सरकारी कम्पनी केवल 2G व् 4G सर्विस ऑफर कर रही है| हलाकि बीएसएनएल ने अभी तक कुछ टेलीकॉम सर्किल में ही 4G सर्विस चालू की है|

बीएसएनएल के ज्यादातर उजर्स को इंटरनेट और नेटवर्क की शिकायत रहती थी जिस वजह से ज्यादातर उजर्स प्राइवेट कंपनीयो की तरफ आकर्षित होने लगे थे|
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक X हेंडल से एक वीडियो जारी किया है| जिसमे वह वीडियो कॉल करते हुए दिखाई दे रहे है| अपनी इस पोस्ट में केंद्रीय संचार मंत्री ने बीएसएनएल को टैग करके 5G इनेबल्ड कॉल ट्रायल करने की बात कही है|बीएसएनएल के इस ट्रायल को C-DoT कैम्पस में किया गया है|

See Also : How to Find Someone’s Name by Phone Number Free and Fast

ट्रायल के लिए मिले ऑफर

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल में 5G सर्विस शुरू करने के लिए कई कम्पनियो से प्रस्ताव मिल चुके है इन कम्पनियो के नाम निचे दिए गए है –

टाटा कंसल्टेंस सर्विस (Tata Consultancy Services)

डब्लू4एस लैब्स (W4S Labs)

गैलोर नेटवर्क्स (Galore Networks)

भारत आरएन कंसोर्टियम (Bharat RN Consortium)

अमंत्या टेक्नोलॉजीज (Amantya Technologies)

वेलेमनी (Valemoney)

वीवीडीएन (VVDN)

लेखा वायरलेस (Lekha Wireless)

सुक्था कंसल्टिंग (Sooktha Consulting)

कोरल टेलीकॉम (Coral Telecom)

केंद्रीय संचार मंत्री द्वारा जारी वीडियो को देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Click Here

आइये अब यह जानते है की आखिर क्या वजह है की JIO,AIRTEL जैसी कंपनियों का बहिष्कार किया जा रहा है

उचच टैरिफ व् डेटा दरें

इन कंपनियों ने हाल ही में अपने डेटा और कॉलिंग प्लान्स की कीमते बढ़ा दी है जिससे लोग इनसे नाखुश है क्युकी इससे लोगो की जेब पर असर पड़ा है| यही कंपनिया अपना मंथली प्लान कभी 150 रूपये में देती थी लेकिन अब यही प्लान 219 से लेकर 300 रूपये तक में पड़ रहा है जिससे लोगो की जेब पर काफी असर पड़ा है| इस वजह से लोग इन कंपनियों का बहिष्कार करना शुरू कर दिए है और लाखो लोगो ने अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया है|

पारदर्शिता और एकाधिकार

कुछ समूहों का यह मानना है की ये कंपनिया अपने काम करने क तरीको में पारदर्शिता नहीं रख रही है विशेष रूप से रिलायंस जिओ जैसी कंपनी अपना एकाधिकार स्थापित करती हुई दिख रही है क्युकी जब से मार्किट में रिलायंस Jio ने एंट्री ली है तब से छोटी कम्पनिया जैसे videocon,टाटा,aircel जैसी कंपनियो का वजूद ही मिट गया है|

डेटा प्लान्स में अंतर

अगर आप ध्यान से बीएसएनएल से Compare करके देखे तो इन कम्पनियो के प्लान्स में भी काफी अंतर है

बीएसएनएल के डेटा प्लान्स काफी किफायती है| बीएसएनएल अपने 199 के रिचार्ज प्लान में आपको एक Month के लिए अनलिमिटेड कालिंग और 2GB/per day डाटा देता है|बीएसएनएल के प्लान्स में लम्बी वैधता और सस्ते टैरिफ मिलते है|

जबकि रिलायंस जिओ 239 रुपये में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कालिंग और 1.5 GB प्रति दिन डाटा प्रदान करती है और एयरटेल भी 265 रूपये में अनलिमिटेड कालिंग और 1.5 GB डाटा प्रति दिन प्रदान करता है|

अब यदि इन डेटा प्लान्स को बीएसएनएल के मंथली प्लान से कम्पेयर किया जाये तो आपको इन कंपनियों और बीएसएनएल के प्लान्स के काफी अंतर मिलेगा| बीएसएनएल से बाकि कंपनियों के प्लान्स काफी महंगे है|

समान्य प्रश्न(Frequently Asked Questions)

क्या हम बीएसएनएल सिम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं?(Can we get BSNL SIM online?)

तो इसका जवाब है हां आप बीएसएनएल के सिम कार्ड को ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है| आर्डर करने के लिए सिम्पली आप बीएसएनएल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsnl.co.in/ पर जाये और नई सिम कार्ड के लिए अप्लाई करे|

बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कब आएगा?(When will BSNL’s 4G network come?)

बीएसएनएल ने 4G का नेटवर्क भारत के कई शहरों में लांच कर दिया है परन्तु बीएसएनएल पुरे भारत में 4G सर्विस 15 अक्टूबर तक लांच कर देगा| बीएसएनएल ने अब तक 25000 साइट्स लगा ली है| इस काम को पूरा करने के लिए TCS व् तेजस जैसी कम्पनिया बीएसएनएल का पूरा साथ दे रही है|बीएसएनएल एक स्वदेशी कम्पनी है|बीएसएनएल ब्रॉडबैंड व् फाइबर सर्विस भी देता है आप चाहे तो बीएसएनएल की इन सेवाओं का लुत्फ़ उठा सकते है| बीएसएनएल द्वारा लैंडलाइन सर्विस भी दी जाती है जिससे आप अपने घर में टेलीफोन कनेक्शन के रूप में यूज कर सकते है|

क्या बीएसएनएल को टाटा ने खरीद लिया है?(Has BSNL been bought by Tata?)

नहीं,जैसा की आपको पता है की बीएसएनएल के नेटवर्क में काफी कमिया है| इस नेटवर्क की समस्या को दुरुस्त करने के लिए BSNL और TATA के बिच में एक डील हुई है|

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *